Table of Contents
FAG-G गेम लॉन्च हो चूका। PubG गेम के अपने देश में बैन हो जाने के बाद से एक अच्छा और देशी बैटलफील्ड गेम की बहुत जरुरत थी। जो अब पूरी हो चुकी है। यह गेम pubg के अल्टेरनेटिंव के तौर पर देखा जा रहा है। Faug गेम पूरी तरह से मेड इन इंडिया गेम है। चलिए जानते की Faug गेम कैसे खेला जाता है और Fau G गेम टिप्स एंड ट्रिक्स।
FAU-G गेम क्या है और FauG गेम का पूरा नाम
FAU-G गेम एक भारतीय गेम है जिसको NCoreGames ने बनाया है। FAU-G गेम का पूरा नाम Fearless and United Guard है। इस गेम को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। यह एक जबरदस्त गेम है जिसको डाउनलोड करने के बाद आपको रियल फाइट महसूस होगा। इस गेम में आपको वेपन्स गन्स नहीं मिलेंगे आपको हाथो से लड़ना होगा और कुछ लड़ने वाले हथियार भी होंगे। हो सकता है की आगे चल कर कम्पनी इस गेम में कुछ सुधर करे और अपडेट दे ।
Fau-G गेम कैसे खेले | How Play Faug Game ?
इस गेम का सेटअप बहुत ही आसान है। FauG गेम को सबसे पहले Play Store से डाउनलोड कर ले उसके बाद गेम को चालू करे। गेम चालू हो जाने के बाद आपको नाम लिखना होगा उसके बाद आपको सिर्फ एक ही मोड खेलने को मिलेगा अभी फ़िलहाल बाकि के मोड लॉक है। आपको कम्पैन मोड खेलने को मिलेगा। उसके बाद आपको कुछ वीडियो देखने को मिलेगा गलवान घाटी से सम्बन्घित आप चाहे तो स्किप भी कर सकते है।
गेम स्टार्ट हो जाने के बाद आपको एक जॉयस्टिक दिखाई देगी जिसके द्वारा आप आगे बढ़ सकते है और राइट हैंड की तरफ आपको एक पंच का बटन देखने को मिलेगा। इसमें आपको गन नहीं मिलेगा। उसी साथ एक बटन और दी गई है जिसके द्वारा आप डिफेंड मोड में जायेंगे। फ़िलहाल इस गेम का सेटअप जितना आसान है उतना आसान इस गेम का लेआउट भी है।
FAU-G गेम Tips And Triks
- गेम खेलते वक्त अगर आपका हेल्थ काम हो गया है तो आप के आग के सामने बैठ कर हेल्थ को इम्प्रूव कर सकते है।
- गेम में तीन बटन दिए हुए है लेफ्ट हैंड की तरफ जॉयस्टिक दी हुई है जिसके द्वारा आप राइट और लेफ्ट जा सकते है
- राइट हैंड की तरफ आप को 2 बटन शो होगा पहले बटन में पंच बना होगा जिसके दवरा आप फाइट कर सकते है और दूसरे बटन के द्वारा आप डिफेन्स कर सकते है।
- आप जैसे जैसे आगे बढ़ेंगे वैसे आपको हथियार भी मिलेंगे हथियार मिलते ही आपको एक नया बटन भी शो होने लगेगा
दोस्त आपको मैंने इस पोस्ट में Fau-G कैसे खेला जाता है और fau G गेम के टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताया मे बताया है मै आशा करता हु मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो पूरी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्।
इन्हे भी पढ़े