Table of Contents
जब हमारे मोबाइल में कोई खराबी आ जाती है या मोबाइल किसी कारण स्विच ऑफ हो जाता है तो ऐसे में हम न तो किसी को कॉल कर सकते है न ही हमारे मोबाइल में किसी तरह की कॉल आ सकती ऐसे में बहुत से इम्पोर्ट कॉल को भी हम miss कर देते है। ऐसे में दोस्तों हमारे लिए मोबाइल में एक खास फीचर्स दिया होता है Call Forwading जिसके बारे में बहुत से लोग जानते तो है पर सही जानकारी उपलब्ध न होने के कारण Call Forwading का इस्तेमाल नहीं कर पाते है। आपको इस पोस्ट में Call Forwading के बारे में पूरी जानकारी दूंगा जो आपके बहुत काम आएगी।
Call Forwading क्या है ?
Call forwading कैसे लगाए ?
Call Forwading Code | Call Forwading Activate Code
Keypad mobile में call Forwading ( Call Divert ) कैसे लगाए
Call Forwading ( Call Divert ) क्या है ?
Call Forwading ( Call Divert ) का मतलब होता है की दूसरे नंबर पर अपनी कॉल को ट्रांसफर करना। अगर आपका मोबाइल किसी तरह से ख़राब हो जाता है तो आप अपने नंबर को किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर कॉल ट्रांसफर करवा सकते है। कॉल फॉर्वडिंग को कॉल डाइवर्ट भी कहते है किसी किसी मोबाइल में आपको Call Divert लिखा हुआ नज़र आएगा वैसे जयादातर मोबाइल में Call Forwading ही लिखा होता है इसलिए कंफ्यूज न हो।
ध्यान रहे की कॉल फॉर्वडिंग को कैसे हटाया जाता है ?
Call Forwading कैसे लगाए ?
- सबसे पहले अपने मोबाइल के कॉल लॉग पर जाये
- फिर आपको थ्री डॉट पर टच करना होगा ( ध्यान रहे की कुछ मोबाइल में home key बगल वाली Kay को कुछ सेकेंड दबाना के बाद ऑप्शन शो होगा )
- उसके बाद सेटिंग में जाये सेटिंग में जाने के बाद आपको call Setting या more सेटिंग का ऑप्शन शो होगा।
- अब आपको Call Forwading के ऑप्शन पर जाना है और voice Call पर ओके करे
- अब आपको चार ऑप्शन शो होगा
- उसके बाद आप जिस मोबाइल number पर अपना कॉल फॉरवर्ड करना है वह नंबर डाल दे और इनेबल कर दे।
Call Fowrwading Code | Call Forwading Activate Code
Call Forwading Code Tips
- सभी तरह की Call Divert के लिए 21
जैसे की *21*1234567890#
- अगर आप जवाब नहीं दे रहे है तो Code 61 का उपयोग करे।
*61*1234567890#
- अगर आप की कॉल Engaged जा रही है तो उस कंडीशन में कॉल को डाइवर्ट करने के लिए 67 Code का उपयोग करे
*67*1234567890#
Keypad मोबाइल में Call Forwading कैसे लगाए
अगर आपको keypad मोबाइल में Call Forwading लगाना है तो आप इन टिप्स को फॉलो करे
- सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाये
- उसके बाद आपको call सेटिंग में जाये
- Call Setting में जाने के बाद आपको Call Divert में जाना है।
- अब आपको 4 ऑप्शन शो होगा।
- उसके बाद जो ऑप्शन आपको समझ आये उस ऑप्शन को ओपन करे।
- उसके बाद Activate पर जायें
- अब आपको दो ऑप्शन शो होगा पहला Divert to Voicemail और दूसरा है Diveert to Number .
- Divert To Number पर ओके करे।
- अब उस मोबाइल नंबर को लिखे जिस मोबाइल नंबर पर आपको Call Divert करना है।
- मोबाइल लिखने के बाद ओके कर दे।
#21# आपकी सभी तरह की डाइवर्ट कॉल को Deactivate कर देगा
इन्हे भी पढ़े :-