Table of Contents
दोस्तों मोबाइल में हिंदी में टाइपिंग करना बहुत आसान होता है लेकिन जब बात आती है computer या laptop में हिंदी में टाइपिंग करना तो हम लोगो को हिंदी टाइपिंग ही नहीं आती है और जो सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के लिए उपलब्ध होता है उसके द्वारा आप ब्राउज़र के द्वारा टाइपिंग नहीं कर सकते है। आज आपको इस पोस्ट में कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए एक ऐसे टूल के बारे में बतायूंगा जिसके द्वारा आप अपने chrom ब्राउज़र में इनस्टॉल कर सकते है।
Google Input Tool क्या है ?
Google Input Tool को Dounload कैसे करे ?
अगर आप गूगल इनपुट टूल का उपयोग करना चाहते है तो आपको सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्रॉउज़र को ओपन करे।
उसके बाद सर्च बॉक्स में जाकर Google Input Tool को सर्च करे।
सर्च करने के बाद वेबसाइट में जाये फिर उसके बाद ON Chrome में जाये।
On Chrome में जाने के बाद Dounload Chrome extension से डाउनलोड कर ले।
मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करे ?
Google Input Tool का उपयोग कैसे करे ?
अब आपको जिस भाषा में लिखना है उस भाषा को चुने।
अब आपको जैसे की हिंदी में लिखना है तो extension में जाये और उस भाषा को चुने जिसमे आपको लिखना हो
Computer में हिंदी टाइपिंग कैसे करे ? दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट में आपको हिंदी में टाइपिंग कैसे करा जाता इससे सम्बन्धी गूगल के टूल के बारे में बताया है जो की आपके बहुत काम आएगा मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो अगर आपको टेक से सम्बन्धी और भी जानकारी चाहिए तो मुझे कमेंट कर के जरूर बताये।