Table of Contents
Mobile camera features/मोबाइल कैमरा फ़ीचर्स
आज के समय में हम सभी लोगो के पास एक अच्छा स्मार्टफोन होता ही है। और हम लोग मोबाइल कुछ हो न हो पर मोबाइल में कैमरे की क्वालिटी जरूर देखते है चाहे मोबाइल कूड़ा ही क्यों न हो। मोबाइल कितना भी एक्सपेंसिव क्यों न हो एक अच्छे कैमरे के बीने स्मार्टफोन चलाने में मजा नहीं आता है।
हम हमेशा मोबाइल लेते समय सबसे पहले किसी भी मोबाइल का कैमरा चैक करते है पर क्या आप को पता है मोबाइल के कैमरे में इतने सरे फ्यूचर्स क्यों होते है और इनका क्या किसलिए कब काम आता है ? चलिए आज आप को में इस पोस्ट में मोबाइल कैमरे के कुछ ख़ास फीचर्स के बारे में बतायूंगा।
- HDR मोड क्या है
- Aperture क्या है
- Potrait मोड क्या है
HDR मोड क्या है।
दोस्तों आप सभी ने मोबाइल में hdr मोड तो जरूर देखा होगा। इसका पूरा नाम High dynamic Range है। जब आप नार्मल मोड से लॉ लाइट मोड़ और हाई लाइट एरिया में फोटो लेते है तो फोटो इतनी क्लियर नहीं आती है और कुछ पार्ट डार्क हो जाता है या अंडर एक्सपोज़ हो जाता है। जिससे कोई भी चीज़ सही से दिखती नहीं है। जब आप hdr मोड से फोटो खींचते है तो वह तीन फोटो खींचता है सोफ्ट्वर के द्वारा एक कॉम्बिनेशन बनता है यह मर्ज करता है और अच्छी फोटो तैयार कर के देता है।
Aperture मोड क्या है।
आप ने मोबाइल में एक छोटा सा छेद देखा होगा, जिसे हम aperture कहते है apreture को हम f से मापते है। जो f वैल्यू है जितना कम होगा उतना ज्यादा लेंस का छेद खुला होता है और aperchare जितना ज्यादा होगा उतना लेंस का छेद छोटा होता है। जितना कम aperture होगा उतनी अच्छी फोटो क्लियर होगी और जितना ज्यादा अपर्चर होता है फोटो कम साफ होगी।
Potrait मोड क्या है।
Potrait मोड को सीधे तोर पर कहे की जब आप फोटो खींचते है तो आप के के पीछे का बैकग्राउंड blurr हो जाता है। इसको bokeh मोड भी कहते है।