Table of Contents
मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं ?
दोस्तों अगर आप के मोबाइल में बैटरी बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है तो टेंशन न ले आज मैं आप को ऐसे जादुई टिप्स बतयूंगा के मोबाइल की जल्दी डिस्चार्ज नहीं होगी और जयादा समय तक आप अपने को चला पाएंगे। चाहे आप की मोबाइल की बैटरी ख़राब क्यों न हो।
बैटरी बैकअप बढ़ाने के टिप्स :-!
फालतू के एप्प न रखे।
बहुत से लोगो की आदत होती है की मोबाइल में बहुत से एप्प रखे होते जो की जयादा इस्तेमाल में नहीं होते है जैसे गेम होना सोशल एप्प होना जैसे की फेसबूक ट्वीटर इंस्टा आदि फालतू के एप्प अपने मोबाइल में रखे होते है जिन्हे आप ब्राउज़रके द्वारा भी उपयोग करते है। यह एप्प रन्निंग में चल के आप के मोबाइल की बैटरी को चूस डालते है। इन एप्प को आप मोबाइल से हटा दे।
मोबाइल का डेटा बंद कर दे।
वैसे अगर आप का मोबाइल नया तो मोबाइल का इंटरनेट डाटा ऑन रखने से ज्यादा फर्क तो नहीं फाड़ेगा पर आप का मोबाइल पुराण हो गया तो आप के मोबाइल के डेटा को ऑन रखने से आप के मोबाइल की बैटरी जल्द ख़तम हो जाएगी इसलिए जब जरुरत पड़े तभी अपने मोबाइल की बैटरी की डेटा को ऑन रखे।
मोबाइल में रन्निंग एप्प हटा दे।
बहुत से लोगो की आदत होती है अपने मोबाइल स्विच ऑफ़ नहीं करते है और लगातार अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते रहते है जिससे इससे होता यह की उनके मोबाइल में रन्निंग एप्प चलते रहते है इस वजह से मोबाइल की बैटरी जायदा लगती है अगर आप के लिए जो एप जरुरी नहीं है उसे रन्निंग से हटा दे इससे आप के मोबाइल की बैटरी जायदा देर तक चलेगी