Table of Contents
अगर आप के मोबाइल की चार्जिंग स्लो होने लगती है तो आप किसी मोबाइल मेकेनिक को मोबाइल दिखाते है जिससे की आप से अच्छा खासा पैसे वसूल लेता है मै आप को इस पोस्ट में कुछ ऐसे कारण बतायुंगा जिससे आप के मोबाइल स्लो होने की समस्या ख़त्म हो सकती है।
चार्जिंग कनेक्टर।
मोबाइल स्लो चार्ज होने का 90% संभावना मोबाइल का चार्जिंग कनेक्टर का होता है। एक बार अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करके कनेक्टर को पेट्रोल से साफ़ करके देखे तब भी न हो रहा है तो किसी अच्छे मोबाइल रिपेरिंग सेंटर से अपने मोबाइल का कनेक्टर चेंज करा के देख ले।
लोकल चार्जर
बहुत से लोगो का मोबाइल चार्जर ख़राब हो जाता है तो वह मार्केट से चार्जर खरीद के अपना मोबाइल चार्ज करते है पर उनका मोबाइल पहले की तरह सही से चार्ज नही होता है इसलिए आप परेशान हो जाते है मोबाइल में हमेशा किसी अच्छे कंपनी का चार्जर ही इस्तेमाल करे लो क्वालिटी के चार्जर से मोबाइल डेड भी हो सकता है । हमेशा चार्जर 2amp से ज्यादा नही होना चाहिए
डाटा केबल
आप ने अपने मोबाइल चार्जर के लिए मार्केट से लोकल डाटा केवल का इस्तेमाल करते है तो आपका मोबाइल स्लो चार्ज होगा। वैसे ओरिजिनल डाटा केबल से भी मोबाइल स्लो चार्ज होने लगता है इस हालत में आप को अपने चार्जर के लिए किसी अच्छी कंपनी का डाटा केबल ले के इस्तेमाल कर सकते है।
मोबाइल बैट्री समस्या
जब आप किसी मोबाइल बैट्री को काफी समय तक इस्तेमाल करते है तो उस बैट्री की स्टोरेज छमता घाट जाती है और बैटरी धीरे धीरे ख़राब होने लगती है इस कारण भी मोबाइल स्लो चार्ज होने लगता है। पहले के मोबाइल में बैटरी निकल जाती थी पर अब के मोबाइल में बेटरी इनबिल्ड हो के आती है इसलिए आप आसानी से बैट्री निकल भी नही सकते है।किसी आप अपने मोबाइल के सर्विस सेंटर से बैट्री बदलवा के देख ले